बीएसएफ ने सीमा पर करोड़ों रुपये के सोने के बिस्कुट किए जब्त, एक गिरफ्तार
Updated: May 5, 2025, 09:53 IST

mahendra india news, new delhi
देश की बड़ी खबरों में कोलकाता से हैं। यहां पर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं। बीएसएफ ने कुल 1.662 किलोग्राम वजन के 12 सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं. इसी के साथ ही उत्तर 24-परगना जिले के तराली में 10.83 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के साथ एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी और प्रवक्ता एनके पांडे ने बताया कि सीमा चौकी बानपुर पर तैनात 32वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल के जवानों को विश्वसनीय खुफिया सूचना मिली थी कि बानपुर गांव क्षेत्र के माध्यम से बांग्लादेश से सोने की तस्करी की कोशिश की जा रही है।