हरियाणा के सिरसा में सिजेरियन ऑपरेशन से भैंस की जान बचाई

 
Buffalo's life saved through cesarean operation in Sirsa, Haryana
 
 Buffalo's life saved through cesarean operation in Sirsa, Haryana
 mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में पशुपालन विभाग, सिरसा के उपनिदेशक डा. सुखविंदर सिंह चौहान के दिशा निर्देशानुसार राजकीय वेटरिनरी पॉलीक्लिनिक सिरसा में एक भैंस का सिजेरियन ऑपरेशन करके जान बचाई गई, जिसका सफल ऑपरेशन पशु चिकित्सक डा. मदन लेगा व उनकी टीम के द्वारा राजकीय वेटरिनरी पॉलीक्लिनिक कंगनपुर, सिरसा में किया गया। 


इसके बारे में जानकारी देते हुए पशु मालिक राजेश ने बताया कि उन्होंने गांव में चिकित्सक बुलाकर भैंस की जांच करवाई व बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे को बाहर नहीं निकाला जा सका। डा. मदन ने बताया कि वेटरिनरी पॉलीक्लिनिक सिरसा में भैंस की जांच करने पता चला की भैंस को अनुचित  ाू्रणपेल्विक अनुपात की वजह से बच्चे की गर्दन जन्म नाल में अटकी हुई है, इसकी वजह से बच्चे को बिना ऑपरेशन निकालना मुश्किल था। अगर समय रहते भैंस का ऑपरेशन नहीं किया जाता तो भैंस की मृत्यु भी हो सकती थी। पशु मालिक ने सफल ऑप्रेशन पर चिकित्सकों की टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जुगलाल, प्रवीण व पशु परिचर सुनील, ओम प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद थे।