नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में लाखों रूपयों का डोडा चूरा पोस्त बरामदगी मामले में खरीददार काबू 

 
Buyer arrested in Nathusari Chaupata area in connection with seizure of poppy husk worth lakhs of rupees
 
mahendra india news, new delhi

सिरसा एसपी दीपक सहारन के नेतृत्व में सिरसा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत अब असल नशा तस्करों के ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी । नशा तस्करों का सिरसा पुलिस की नजरों से बच पाना अब पूरी तरह से नामुमकिन हो गया है ।

 गौरतलब है कि नाथूसरी चौपटा थाना की कागदान पुलिस चौकी की एक पुलिस टीम ने बीती 12 नंबर 2025 को नाकाबंदी के दौरान गांव घुसाईआना से गोगामेड़ी रोड़ पर मौजूद थी । नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी । 

चेकिंग के दौरान गोगामेड़ी राजस्थान की  तरफ से एक स्वीफट गाड़ी आती हुई दिखाई दी । उक्त गाड़ी सवार युवक सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक घबरा गया और गाड़ी को वापस मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा । रास्ता तंग होने के कारण गाड़ी अचानक बंद हो गई ।शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त गाड़ी सवार युवक को काबू कर वापस मोडक़र भगाने का कारण पूछा तो कार सवार युवक कोई संतोष जनक जवाब नही दे पाया । नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर गाड़ी की डिग्गी खोलकर चेक किया तो गाड़ी की डिग्गी से तीन कट्टे प्लास्टिक के भरे हुए मिले । 


मौका पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर प्लास्टिक के कट्टों को खोलकर नियमानुसार तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टों में से लाखों रुपए का 46 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ । उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बलजीत सिंह उर्फ भाटी पुत्र प्रताप सिहं निवासी गांव घुसाईआना थाना नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त डोडा चूरा पोस्त मांगेराम पुत्र कृष्ण कुमार निवासी कुस्सर थाना रानियां जिला सिरसा ने खरीदना था । थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ नाथूसरी चौपटा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है । 


जांच के दौरान नाथूसरी चौपटा थाना की कागदाना पुलिस चौकी ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खरीददार आरोपी मांगेराम पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव कुस्सर को गिरफ्तार कर लिया है । नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है । आरोपी की रिमांड अवधि के दौरान उसकी निशानदेही पर राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र में डोडा चूरा पोस्त तस्करी के मुख्य सप्लायर के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।