यूसीसी लागू करने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने की सराहना, "यह बहुत बड़ा कदम है" 

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उत्तराखंड सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता (ष्टष्ट) लागू करने पर खुशी जताते हुए कहा कि उत्तराखंड के सीएम बहुत बड़ा माइलस्टोन स्थापित करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि "जब देश एक है तो कानून भी सभी के लिए एक ही होना चाहिए, जबकि यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था।

इस संबंध में अनिल विज ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के इस कार्य की सराहना भी की है।

उधर, आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री विज ने कहा कि समान नागरिक संहिता (ष्टष्ट) लागू करना बहुत बड़ा कदम है और वे उसकी पूरी तरह से सराहना करते है। उन्होंने कहा कि "जब देश एक है तो कानून भी सभी के लिए एक ही होना चाहिए, यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। मगर, पूर्व की सरकारें तुष्टीकरण की नीति पर चलती रही जिस कारण से यह नहीं हुआ, एक देश एक कानून होना चाहिए"। 

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी से विमान सेवा प्रारंभ करने को लेकर गत दिवस हुई बैठक पर कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट जल्द प्रारंभ होगा और इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा वोटरों को पैसे देने के मामले में हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह तो आम आदमी पार्टी का कलचर है और यही कुछ वह करते आए हैं।