हरियाणा के सिरसा में किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में निकाला कैंडल मार्च

13 फरवरी दिल्ली कूच को लेकर बीकेई ने निकाला ट्रैक्टर मार्च: औलख
 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में भारतीय किसान एकता BKE के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख की अध्यक्षता में गांव खारिया की किसान मजदूर कमेटी के सहयोग से 13 फरवरी दिल्ली कूच को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। 


किसान नेता औलख ने कहा कि खारिया गांव SIRSA जिले के बड़े गांवों में आता है। यहां से बड़ी सं या में किसान 13 फरवरी को दिल्ली कूच का हिस्सा बनेंगे। औलख ने गांव वासियों को 13 फरवरी के आंदोलन की मांगों के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें स्वामीनाथन आयोग के तहत फसल खरीद की गारंटी का कानूनए किसान व मजदूर की संपूर्ण कर्जा माफी, भारत डब्ल्यूटीओ से बाहर आए, भूमि अधिग्रहण कानून में सुधार करके किसानों की जमीनों को लूटना बंद करें सरकार, नरमे सहित सभी फसलों के बीज में सुधार किया जाए,

किसान आंदोलन की मांगों को पूरा किया जाए, लखीमपुर खीरी के किसान शहीदों को इंसाफ  और दोषियों को सजा मिले शामिल है। संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनैतिक व उत्तरी भारत की 18 किसान जत्थेबंदियों के सांझे ऐलान के तहत किसान शहीदों की याद में 26 जनवरी शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। 


उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2021 को दिल्ली किसान परेड में पुलिस की गोली लगने से शहीद हुए किसान नवरीत सिंह, लखीमपुर खीरी बीजेपी के मंत्री व उसके बेटे द्वारा गाड़ियों से कुचलकर शहीद किए गए चार किसान व एक पत्रकार साथी सहित साढ़े 750 किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। SIRSA में सुभाष चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक, खारिया गांव में सुभाष चंद्र बोस पार्क तक, डबवाली में भी रेलवे पार्किंग से लेकर भगत सिंह स्मारक तक किसानी आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया।