ज्ञान ज्योति स्कूल में सीबीएसई कलस्टर एथलेटिक चैम्पियनशिप सम्पन्न, शाह सतनाम सिंह गर्ल्स स्कूल बना ओवरआल चैम्पियन

 

Mahendra india news, new delhi
SIRSA ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, दड़बा कलां में बीती 15 अगस्त से जारी चार दिवसीय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड क्लस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया। स्कूल के प्राचार्य अरविंद कूकना ने बताया कि इस वर्ष खेलों में शॉटपुट के अंडर-17 आयु वर्ग में एमडी सीनियर सकेंडरी स्कूल की छात्रा हनप्रीत ने13.69 मीटर शॉटपुट में उच्च रिकॉर्ड बनाया।

उन्होंने बताया कि इस एथलेटिक चैम्पियनशिप में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया जबकि इस प्रतियोगिता में सेट ल्यूक, सोलन, लिटल प्लावर स्कूल, कैथल, डीएवी, टोहाना, गुरूकुल, पंचकुला, समसारा पब्लिक स्कूल, शेखपुरा, एसपीएस, जीवननगर, एमआईएडीएवी स्कूल, मेहतापुर, एपीएस अंबाला कैंट, मुकंदलाल पब्लिक स्कूल, यमुनानगर, आईशर स्कूल, सोलन के अलावा कुल 33 स्कूल की टीमों ने भाग लिया। इन खेलों में शाह सतनाम सिंह गर्ल्स स्कूल, सिरसा की टीम ओवरआल चैम्पियन बनी, जबकि रॉयल इंटरनेशनल सैनिक स्कूल, खाराखेड़ी की टीम रनर अप रही। समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

सीबीएसई ऑब्जर्वर प्रकाश चंद नेे बताया कि स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाने वाली एक महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता है, जिसमें लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग आयु वर्गों में प्रतियोगिताएं होती हैं। यह प्रतियोगिता क्षेत्रीय क्लस्टर, जोनल और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों की छात्राओं के लिए एक मंच प्रदान करती है, जहां वे ट्रैक और फील्ड इवेंट्स में अपनी प्रतिभा दिखा सकती हैं। यह प्रतियोगिता शारीरिक फिटनेस, खेल भावना और समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है।

लड़कियों के लिए यह प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्गों में आयोजित होती है। इस प्रतियोगिता में ट्रैक इवेंट्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, रिले रेस (4&100 मीटर) के अलावा फील्ड इवेंट्स में लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 आयु वर्ग की लड़कियों ने भाग लिया। इस समापन समारोह में कोच सुखदीप सिंह, अजब सिह, कृष्ण औजला, आशिश ककड़ व सांचेज ऐलावादी आदि गणमान्य मौजूद थे।