सीडीएलयू SIRSA में 3 व 4 नवम्बर को पुस्तक प्रदर्शनी का होगा आयोजन

 
Mahendra india news, new delhi

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में 3 व 4 नवम्बर 2025 को दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी विश्वविद्यालय के विवेकानंद पुस्तकालय द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों में पठन संस्कृति, ज्ञानार्जन और अनुसंधान अभिरुचि को बढ़ावा देना है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए पुस्तकालय अध्यक्ष प्रो. मोनिका वर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी विश्वविद्यालय के माता अमृता देवी बिश्नोई यूआईटीडीसी सेंटर में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा द्वारा 3 नवंबर को प्रातः 10 बजे किया जाएगा और सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक साहरण  इस अवसर पर  विशिष्ट अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम की अध्य्क्षता  विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार करेंगे , जबकि कुलसचिव डॉ.सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्क्रम के सचिव डॉ राजीव विज होंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में भाग लेंगे।


कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर मोनिका वर्मा ने  कहा कि पुस्तक प्रदर्शनी में देश की अनेक प्रसिद्ध प्रकाशन संस्थाएँ अपनी नवीनतम पुस्तकों और शोध प्रकाशनों का प्रदर्शन करेंगी। प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों की शैक्षणिक, साहित्यिक, तकनीकी, प्रबंधन, सामाजिक विज्ञान, भाषा एवं संस्कृति से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों को नवीनतम अध्ययन सामग्री और शोध संसाधनों से परिचित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से विश्वविद्यालय समुदाय में पुस्तक पठन की परंपरा और बौद्धिक संवाद को नई दिशा मिलेगी। यह प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विश्वविद्यालय के प्रांगण में खुली रहेगी।