सीडीएलयू SIRSA में सेंसस डेटा रिसर्च वर्कस्टेशन की तरफ से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्विद्यालय के सेंसस डेटा रिसर्च वर्कस्टेशन की तरफ से एक दिवसीय कार्यशाला विश्व सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य में क्वालिटी स्टेटिस्टिक्स और डेटा फोर एवरी वन विषय आयोजन कुलगुरु प्रो. विजय कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। इस वर्कशॉप में विश्वविद्यालय से 100 से अधिक विद्यार्थियों, शोधार्थियों और अध्यापकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. सुनील कुमार ने शिरकत कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि डेटा को हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हम रोजमर्रा डेटा का इस्तेमाल करते हैं। शोधार्थियों व टीचर्स के लिए इसका उपयोग अनिवार्य है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के गणित विभाग से पहुंचे प्रो. राजीव कुमार ने रिसोर्स पर्सन की भूमिका निभाई। उन्होंने स्टेटिस्टिक्स और क्वालिटी डेटा पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया। सभी को डेटा के सही तरह से रिसर्च में प्रयोग करने के तरीके बताए तथा उसको हम रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग करने के तरीके भी बताए।
उन्होंने बताया कि विश्लेषण मे डेटा का महत्वपूर्ण उपयोग होता है। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय के प्रोफेसर प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने भी रिसोर्स पर्सन की भूमिका निभाई ओर सभी को बताया कि डेटा का विश्लेषण सॉफ्टवेयर से कैसे करते हैं और आधुनिकता के दौरे में सॉफ्टवेयर से सभी सभी आसानी से विश्लेषण कर सकते हैं। वहीं इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत सेंसस डेटा रिसर्च वर्कस्टेशन के नोडल ऑफिसर डा. रोहतास कुमार और धन्यवाद प्रोफेसर राजबीर दलाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर नीलम कुमारी, अध्यक्षा गणित विभाग, प्रोफेसर सत्यवान दलाल, डा. संदीप सहित विभिन्न विभागों के छात्र, रिसर्च स्कॉलर्स एवं प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया।