Chandigarh Metro: चंडीगढ़ का मेट्रो प्रोजेक्ट एक बार फिर अटका, सामने आई ये बड़ी वजह

 
 Chandigarh Metro: चंडीगढ़ में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए बार-बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी पंजाब ने मेट्रो डिपो बनाने के लिए न्यू चंडीगढ़ में 21 एकड़ जमीन नहीं दी है। जिसके चलते अब इस प्रोजेक्ट में देरी होना तय है, क्योंकि इस प्रोजेक्ट की डीपीआर रिपोर्ट मार्च तक तैयार होनी थी. यह पूरा प्रोजेक्ट 10,500 करोड़ रुपये का है.

पंजाब सरकार ने जगह देने से इनकार कर दिया

आपको बता दें कि डीपीआर रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही इसे केंद्र सरकार को भेजा जाना था. इस प्रोजेक्ट में पहले न्यू चंडीगढ़ के सुल्तानपुर गांव में जमीन दी जानी थी। लेकिन पंजाब सरकार ने वहां महंगी जमीन और अन्य कारण बताकर जगह देने से इनकार कर दिया था.

पीएलपीए अधिनियम लागू होने के कारण विलंब

इसके बाद चंडीगढ़ प्रशासन के साथ बैठक में विकल्प जगह की योजना बनाई गई। तब यह जमीन पारोलल गांव में दी जानी थी। लेकिन पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम (पीएलपीए) लगाए जाने के कारण इसमें देरी हो रही है।

2008 में चंडीगढ़ में मेट्रो लगाने की प्लानिंग शुरू हुई थी. लेकिन काफी समय तक ये सिर्फ कागजों में ही घूमता रहा. 16 साल के लंबे इंतजार के बाद मार्च-अप्रैल 2023 में दोबारा मेट्रो चलाने के लिए यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित के नेतृत्व में काम शुरू हुआ। करीब एक साल तक काम चला लेकिन पिछले चार महीने से जमीन नहीं मिलने के कारण , प्रोजेक्ट फिर अटक गया है.

दो कोच वाली मेट्रो चलाने की दी सलाह

15 जनवरी को नई दिल्ली में केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने यूटी प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में ट्राइसिटी में पहले चरण में दो कोच की मेट्रो चलाने का सुझाव दिया है। मंत्रालय ने हेरिटेज स्टेटस के चलते मेट्रो ट्रैक को अंडरग्राउंड बनाने पर भी सवाल उठाए हैं। केंद्र सरकार ने एलिवेटेड ट्रैक के विकल्प पर विचार करने को कहा है.

आपको बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एलिवेटेड ट्रैक न बनाने का पत्र जारी किया गया है. अंडरग्राउंड ट्रैक पर एलिवेटेड ट्रैक की तुलना में 3 से 4 गुना ज्यादा खर्च आएगा।