चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में बी.बी.ए. विभाग द्वारा भव्य फ्रेशर्स पार्टी “ The GenZ Fiesta” का आयोजन
Mahendra india news, new delhi
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ग्रेजुएट स्टडीज़ (यू.एस.जी.एस.) के बी.बी.ए. विभाग द्वारा नवप्रवेशी
विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी “The GenZ Fiesta” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर यू.एस.जी.एस. के डीन प्रोफेसर सुशील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास, रचनात्मकता और टीम भावना को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त साधन भी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि “विश्वविद्यालय जीवन केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्म-विकास, अनुशासन और सकारात्मक सोच के विकास का मंच भी है।” विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मंच पर प्रस्तुत किए गए एकल एवं समूह नृत्य, सोलो गीत, भांगड़ा, गिद्धा और रैम्प वॉक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यार्थियों – आरज़ा, यशिका, हाकीम, प्राची, मेघा, जूही, हरमन, नवनीत, सिमरन, रतन, दीपशिखा, नवजोत तथा अन्य ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। विभाग के वरिष्ठ छात्रों द्वारा आयोजित खेल एवं मनोरंजक गतिविधियों ने पूरे कार्यक्रम में हंसी और उमंग का वातावरण बना दिया। निर्णायक मंडल ने नए विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर मिस्टर फ्रेशर का खिताब करण को
और मिस फ्रेशर का खिताब सिमरन को प्रदान किया। वहीं, मिस्टर ईव बने जसकीरत, मिस ईव बनीं समनदीप, तथा मिस पर्सनैलिटी का सम्मान परमीत व मिस्टर पर्सनैलिटी रिखी को मिला। मिस्टर पंचुलैटी के खिताब से विद्यार्थी जीवन को नवाजा गया विजेताओं को स्मृति चिह्न एवं ट्रॉफियाँ भेंट की गईं।
कार्यक्रम संचालन विद्यार्थियों हाकीम और प्राची ने अत्यंत कुशलता और उत्साह के साथ किया। पूरे आयोजन में विद्यार्थियों का उत्साह, सौहार्द और टीम भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों ने विद्यार्थियों की मेहनत, समन्वय और
रचनात्मकता की सराहना की। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नवागंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने आनंदमय वातावरण में संगीत और भोजन का आनंद लेते हुए इस दिन को यादगार बनाया।
डीन प्रो. सुशील कुमार ने विभागीय टीम और विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परंपरा को सशक्त बनाते हैं और विद्यार्थियों के अंदर नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास तथा सामाजिक समरसता की भावना को बढ़ावा देते हैं।” यह कार्यक्रम बी.बी.ए. विभाग के शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयासों से अत्यंत सफल और यादगार रहा, जिसने विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह, एकता और सृजनात्मकता का माहौल बना दिया। इस अवसर पर
विभाग के प्राध्यापक डॉ नियति चौधरी, नेहा अरोड़ा, एवं अस्मिता चौधरी उपस्थित रहे।