छठ पर्व प्रकृति और आस्था के प्रति हमारी अटूट श्रद्धा का प्रतीक: एडवोकेट यतींद्र सिंह

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। भारतीय जनता पार्टी, जिला सिरसा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट यतींद्र सिंह ने आस्था के महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ पर्व न केवल सूर्य देव की उपासना का पर्व है, बल्कि यह प्रकृति और आस्था के प्रति हमारी अटूट श्रद्धा का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें स्वच्छता, पवित्रता और आत्म-अनुशासन का संदेश देता है, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार आगे बढ़ा रही है।

एडवोकेट यतींद्र सिंह ने छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री के नेतृत्व में भारतीय रेलवे ने इस त्योहारी मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए 12000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई हैं। रेलवे के इस कदम से लाखों श्रद्धालुओं को अपने घर पहुंचने में काफी मदद मिली है, जिससे वे अपने परिवार के साथ मिलकर यह महापर्व मना पा रहे हैं।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आज पूरे देश में छठ का महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर छठ मैया के पारंपरिक गीत गूंज रहे हैं, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया है। जिला अध्यक्ष ने हरियाणा की नायाब सैनी सरकार तथा सिरसा जिला प्रशासन का भी विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने छठ पूजा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। विशेषकरए सूर्य देवता को अघ्र्य देने के लिए घाटों पर साफ.-सफाई, सुरक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं का उचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई ये सभी व्यवस्थाएं सराहनीय हैं और इससे छठ पूजा का आयोजन व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकेगा।

एडवोकेट यतींद्र सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पर्व के दौरान प्रशासन द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करने मे सहयोग करें और शांतिपूर्ण तरीके से पूजा.अर्चना करें। उन्होंने अंत में एक बार फिर सभी देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सबके जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता लेकर आए।