एनआईटी की तर्ज पर विकसित होगा चौ. देवीलाल इंजीनियरिंग कॉलेज : प्रभजोत सिंह

हरियाणा में सिरसा के पन्नीवाला मोटा स्थित चौ. देवीलाल इंजीनियरिंग कॉलेज को सरकार द्वारा एनआईटी की तर्ज पर हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान (एचआईटी) के रुप में विकसित किया जाएगा। तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने वीरवार को संस्थान का दौरा कर यहां और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। महानिदेशक ने स्पष्टï किया कि यहां सभी ट्रेड को अतिआधुनिक रुप दिया जा रहा है और यहां सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उच्च क्वालिटी के कम्प्यूटर व दूसरे सभी उपकरण जल्द खरीदे जाएंगे।
इससे पूर्व महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने सिरसा स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (ब्वायज व गर्ल्स) का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने गांव पन्नीवाला मोटा स्थित चौ. देवीलाल इंजीनियरिंग कॉलेज का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जानी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान के विभिन्न ब्लॉकों जैसे कार्यशाला, पुस्तकालय, मैकेनिकल ब्लॉक, सिविल ब्लॉक, एग्रीकल्चर ब्लॉक, एजुसैट रूम और सभी कंप्यूटर लैब्स का दौरा किया। उन्होंने वाटर कूलर का पानी स्वयं पीकर उसकी गुणवत्ता की जांच की और उसे संतोषजनक पाया। इसके बाद उन्होंने संस्थान के शौचालयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थानों में साफ-सफाई को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एजुसैट रूम में उपस्थित छात्रों से बातचीत करते हुए उन्होंने हॉस्टल मेस में भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। छात्रों के फीडबैक के आधार पर उन्होंने भोजन की गुणवत्ता में सुधार और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए समयबद्ध निर्देश दिए। छात्रों से उनके भविष्य के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने पूछा कि डिप्लोमा के बाद वे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं या नौकरी करना चाहते हैं। महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने छात्रों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान की बिल्डिंग की वर्तमान स्थिति और नई बिल्डिंग के निर्माण को लेकर चल रहे प्रयासों की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने सभी विभागों की प्रयोगशालाओं, विशेषकर कंप्यूटर विभाग की सभी लैब्स का निरीक्षण किया। उन्होंने कम्प्यूटर सिस्टम्स को चालू कराकर उनमें उपलब्ध सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जानकारी ली और कमी की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए।
कार्यशाला निरीक्षण के दौरान फाउंड्री शॉप में मेटल कास्टिंग होते देख अपने छात्र जीवन की यादें ताजा की। दौरे के अंत में उन्होंने संस्थान में अनुशासन, पढ़ाई के स्तर, छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं और प्लेसमेंट को लेकर संतुष्टि व्यक्त की, साथ ही संस्थान की कमियों को दूर करवाने के निर्देश भी दिए।
महानिदेशक के निरीक्षण के दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार जिंदल, विभागाध्यक्ष मनु लाल, बलविंदर कम्बोज, देवेंद्र कुमार, विक्रम सांवल, राजेंद्र झोरड़, मोहित कुमार, टीपीओ डॉ. संजीव कुमार टुटेजा सहित अन्य अध्यापकगण अभय तिवारी और गोविंद कुमार उपस्थित रहे।