सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने दो अवैध हथियारों सहित एक युवक को दबोचा

 
mahendra india news, new delhi

सिरसा SP दीपक सहारन के दिशा निर्देशानुसार अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते सदर थाना क्षेत्र के गांव कंगनपुर से एक युवक को 2 अवैध पिस्तौलों सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरार गांव कंगनपुर की तरफ जा रही थी ।  

इस दौरान गांव कंनगनपुर की तरफ से एक युवक आता दिखाई दिया । उक्त युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुड़कर गांव की तरफ भागने की कोशिश की


तो शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने युवक रवि सिंह उर्फ माना पुत्र रूड़़ सिंह निवासी गांव कंगनपुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से 315 बोर व 32 बोर के दो अवैध पिस्तौल बरामद हुए । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना सदर सिरसा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अवैध हथियारों के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पते मालूम कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।