SIRSA वार्ड 17 में चला सफाई अभियान, ग्रेब मशीन की सहायता से करवाई सीवरेज की सफाई

 

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। स्थानीय वार्ड 17 में बीते सोमवार को पिछले लंबे समय से लंबित सीवरेज की सफाई का कार्य करवाया गया। बीते सोमवार देर शाम वार्ड नंबर 17 की पार्षद मोनिका सर्राफ एवं पार्षद प्रतिनिधि पंकज सर्राफ के नेतृत्व में पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से वार्ड नंबर 17 के तहत आते रोड़ी बाजार की गलियों में ग्रेब मशीन लगाकर सीवरेज की सफाई करवाई गई।

वार्ड पार्षद मोनिका सर्राफ व पार्षद प्रतिनिधि पंकज सर्राफ ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले कुछ समय से वार्ड की विभिन्न गलियों में सीवरेज की सफाई नहीं हुई थी जिसके चलते उन्हें वार्डवासियों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसी का समाधान करते हुए उन्होंने अविलंब विभागीय अधिकारियों से विमर्श किया जिसके बाद विभाग के जेई देवकरण अपनी टीम के साथ वार्ड में आए और मशीन की सहायता से सीवरेज में जमा हुआ शील्ड निकलवाया।

वार्ड पार्षद ने बताया कि जल्द ही उनके वार्ड के तहत आती गली डॉ. जीके नर्सिंग होम वाली व भादरा बाजार में भी सीवरेज की सफाई का कार्य सुपरसकर मशीन के माध्यम से करवाई जाएगी।