सिरसा में सीएम फ्लाइंग ने राशन डिपुओं का किया औचक निरीक्षण, गड़बड़ी मिलने पर एफआईआर दर्ज 

अब समय समय पर की जा रही है राशन डिपो की जांच 
 

mahendra india news, new delhi

SIRSA के ऐलनाबाद में वार्ड नंबर दस में CM फ्लाइंग उड़नदस्ता ने औचक निरीक्षण किया। सीएम विशेष उड़न दस्ता में उप निरीक्षक बजरंग, चालक ईएस आई रामपाल हिसार ने जगतपाल AFSO को साथ लेकर हेम्मत कुमार डिप्पू धारक के राशन डिपो वार्ड नंबर 10 ऐलनाबाद पर एसएसए का निरीक्षण किया । 


इस दौरान देखा गया कि सरकार द्वारा निर्धारित डिपो वार्ड नंबर 10 ऐलनाबाद पर केवल एक थैला बाजरा जिसका वजन 50 किलो पाया गया। डिप्पू धारक वार्ड नंबर 10 में राशन वितरण न करके वार्ड नंबर 11 में दूसरे स्थान पर राशन वितरण करता हुआ राजेंद्र पुत्र भूराराम वासी वार्ड नंबर 2 ऐलनाबाद पाया गया। इसके बाद जैसे ही दूसरे स्थान पर भौतिक जांच के दौरान पोस मशीन 107900 600023 के अनुसार 4 क्विंटल 35 किलो 788 ग्राम गेहूं, 3 क्विंटल 8 किलो 320 ग्राम चीनी, 32 लीटर सरसों का तेल व 26 क्विंटल 28 किलो 700 ग्राम बाजरा होना था जबकि मौका पर तीन क्विंटल 50 किलो 788 ग्राम गेहूं, 3 क्विंटल 7 किलो 320 ग्राम चीनी, 40 लीटर सरसों का तेल व 25 क्विंटल 50 किलो बाजरा पाया गया। 


इस दौरान भौतिक जांच में टीम के समक्ष 85 किलो गेहूं, 1 किलो चीनी, 28 किलो बाजरा कम मिला तथा सरसों का तेल 8 लीटर अधिक मिला। उप निरीक्षक बजरंग ने बताया कि डिपो धारक द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान संचालक द्वारा राशन वितरण किया है जो PDS कंट्रोल के मुताबिक नहीं किया गया है। डिपो धारक पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2022 की धारा 9 की उप धारा 15 के मुताबिक करना चाहिए । 


उन्होंने ये भी बताया कि उपरोक्तमुताबिक डिपो के संचालक व डिपो धारक द्वारा डिपो स्थल व दूसरे स्थान पर राशन कम व अधिक पाया गया है। डिपो धारक व संचालक द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 7/10/55 की उल्लंघना की गई है। सीएम उड़न दस्ता की शिकायत पर डिपो धारक हेमंत कुमार निवासी वार्ड नंबर 10 ऐलनाबाद, डिपो संचालक राजेंद्र निवासी वार्ड नंबर 2 ऐलनाबाद के खिलाफ स्थानीय पुलिस द्वारा FIR कानूनी कार्यवाही की गई है।