पहलगाम हमले में शहीद कैप्टन विनय के स्वजनों से सीएम नायब सैनी ने की बातचीत, हर संभव सहायता का दिया भरोसा 

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहलगाम में शहीद हुए कैप्टन विनय नरवाल के स्वजनों से वीडियो कॉल पर बात की और उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। सीएम ने कहा इस दुख की घड़ी में हरियाणा सरकार उनके साथ है। विनय के दादा ने सीएम से दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने और उग्रवाद को खत्म करने की मांग भी की।

उग्रवाद को खत्म कराओ- विनय के दादा
इस दौरान उनके दादा ने सीएम नायब सिंह सैनी से कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए। उन्होंने सीएम से कहा कि आप उग्रवाद को खत्म कराओ। उन्होंने कहा, आज मेरा पोता है कल कोई और होगा।

वहीं दूसरी ओर पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हम पर्यटकों पर कायराना और सुनियोजित हमले की कड़ी निंदा करते हैं। जिन व्यक्तियों ने यह कृत्य किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मारे गए लोगों में भारतीय नेवी के अधिकारी विनय नरवाल भी शामिल थे जो हरियाणा के करनाल के निवासी थे। इनकी हाल ही में शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने के लिए पहलगाम गये हुए थे। मां बाप के इकलौते पुत्र विनय तीन वर्ष पहले नेवी में भर्ती हुए थे और कोच्चि में तैनात थे। अभी वैवाहिक अवकाश पर आए थे।