सिरसा शहर से आवारा कुत्त्तों को पकडऩे की फिर से समाधान शिविर में पहुंची शिकायत

 
mahendra india news, new delhi
सिरसा। शहर के हरी विष्णु कॉलोनी, गली नंबर 10 में आवारा कुत्त्तों की समस्या समाधान शिविर में देने के बाद नगर परिषद सिरसा, द्वारा केवल खाना-पूर्ति करने के मामले में कॉलोनी निवासी सुरेंद्र शर्मा ने एक बार फिर समाधान शिविर में शिकायत दर्ज करवाई है।

अपनी शिकायत में सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नगर परिषद, सिरसा की कार्यप्रणाली बहुत ही सन्देहास्पद बनी हुई है। हरि विष्णु कॉलोनी में एक कुत्त्ता पिछले डेढ़ साल में 40-50 लोगों (बच्चे, औरतें और वृद्धों) को काट चुका है। उन्होंने बताया कि समस्या को हल करवाने के लिये वे पिछले एक साल से समाधान शिविर, जन परिवाद व दिशा की बैठकों में भी गुहार लगा चुके हंै, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

हालांकि 9 नवंबर 25 को ईओ नगर परिषद, सिरसा ने उन्हें समाधान शिविर में बुला कर जयवीर सिंह यादव सीएसआई को बुलाकर समस्या का समाधान करने का पक्का आश्वासन दिया व मेरे सामने गली नंबर 15 से कुत्ता पकड़ कर गाडी में खुद डलवाया। नगर परिषद के कारिंदों द्वारा कुत्त्ते को पकड़ कर मेरी फोटो बनाई और कुत्त्ते को सडक़ पार ही छोड़ कर चले गये, जो कि कुछ समय बाद ही वापिस आ गया।

रवाना-पूर्ति करके फोटो भी समाचार पत्रों में प्रकाशित करवा ली, जबकि समस्या जस की तस बनी हुई है। सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि जब खाना-पूर्ति ही करनी हैै तो फिर काहे का समाधान शिविर। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का समाधान करवाया जाए, ताकि लोगों का समाधान शिविर पर विश्वास बना रहे।