PPP में गलत दर्ज हुए वाहनों की शिकायतों का होगा समाधान, पोर्टल पर भी विकल्प उपलब्ध
Mahendra india news, new delhi
परिवार पहचान पत्र PPP में गलत दर्ज हुए वाहनों की शिकायतों के समाधान के लिए पोर्टल पर विकल्प उपलब्ध करवा दिया है। जिला के कोई भी नागरिक जिनके परिवार पहचान पत्र PPP में गलत वाहन दर्ज होने संंबंधी समस्या आ रही है, तो वे अपने नजदीक के अटल सेवा केंद्र, CPLO या खंड विकास पंचायत अधिकारी के कार्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
इसके अलावा नागरिक स्वयं भी PPPऑफिसडोटहरियाणाडोटजीओवीडोटइन पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। जिला प्रबंधक (क्रिड) रविंद्र कुमार ने बताया कि आमजन द्वारा परिवार पहचान पत्र में गलत वाहन दर्ज होने की शिकायतें आ रही हैं, जिसके लिए विभाग ने आमजन की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर भी विकल्प उपलब्ध करवाया है।
उन्होंने बताया कि अगर वाहन किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया है तो आवेदक आरसी की कॉपी तथा सेल डीड के दस्तावेज अपलोड करें। इसी तरह अगर वाहन स्क्रेप किया जा चुका है, तो संबंधित अधिकारी द्वारा जारी गाडी स्क्रैप प्रमाण पत्र अपलोड करते हुए आवेदन करें। अगर वाहन गलत दर्ज तो ऑनलाइन पोर्टल पर विकल्प के जरिये शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जोकि मुख्यालय द्वारा जांच उपरांत समस्या का समाधान किया जा रहा है।