राजस्थान के हनुमानगढ़ में दशा और दिशा चिंतन महासम्मेलन इस दिन होगा

 
mahendra india news, new delhi

 ऑल इंडिया मजहबी सिक्ख वैल्फेयर एसोसिएशन, अखिल राजस्थान मजहबी सिक्ख महासभा, अमर शहीद बाबा जीवन सिंह वैल्फेयर सोसायटी व अमर शहीद बाबा जीवन सिंह विदयक भलाई ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रंगरेटे गुरु के बेटे दशा और दिशा चिंतन महासम्मेलन हनुमानगढ़ के महाराजा अग्रसेन भवन में आगामी 16 मार्च, रविवार को सुबह 11 बजे आयोजित किया जा रहा है। 

ऑल इंडिया मजहबी सिक्ख वेल्फेयर एसोसिएशन के कोर्डिनेटर स. सविंद्र सिंह सिरसा ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया मजहबी सिक्ख वैल्फेयर एसोसिएशन व प्रदेशाध्यक्ष अखिल राजस्थान मजहबी सिक्ख महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (राजनीतिक विंग) स. जसविंद्र सिंह धालीवाल करेंगे, वहीं बतौर मु यातिथि पूर्व विधायक प्रभारी दिल्ली कांग्रेस व पूर्व कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष पंजाब कांग्रेस स. सुखविंद्र सिंह डैनी शिरकत करेंगे।

 वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑल इंंडिया मजहबी सिक्ख वैल्फेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स. सुखमंदर सिंह गजनवाला व ऑल इंडिया मजहबी सिक्ख वेल्फेयर एसोसिएशन के कोर्डिनेटर स. सविंद्र सिंह सिरसा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। इसके अलावा सूफी कलाकार विशाल सरगम को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। महास मेलन के दौरान अटूट लंगर भी चलेगा।