आंखों संबंधी समस्या पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं: डा. आरूषि डूमरा
Mahendra india news, new delhi
रॉयल फेमिली की ओर से द विज्डम स्कूल में बच्चों के लिए आंखों व दांतों की जांच के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञा डा. आरूषि डूमरा व दंत रोग विशेषज्ञा के तौर पर डा. मोनिका केडिया ने शिरकत की। शिविर में सैकड़ों बच्चों की आंखों की जांच डा. आरूषि डूमरा ने की। उन्होंने कहा कि आंखें मनुष्य को प्रकृति की सबसे अनमोल देन है।
आंखों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बच्चे मोबाइल का अधिक प्रयोग करते हैं, जिससे आंखों संबंधी समस्याएं छोटे बच्चों में अधिक देखी जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को अधिक समय तक मोबाइल न प्रयोग करने दें। खासकर अंधेरे में मोबाइल के उपयोग से बचें। इस मौके पर दंत रोग विशेषज्ञा डा. मोनिका केडिया ने भी सैकड़ों स्कूली बच्चों के दांतों की जांच की और जिन बच्चों के दांतों में कुछ समस्याएं थी, उन्हें परामर्श दिया।
डा. मोनिका ने कहा कि अधिकतर देखा गया है कि खाना खाने के बाद बच्चे ठीक से दांतों को साफ नहीं करते, जिसके कारण दांतों संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती है। वहीं ठंडा-गर्म खाने के कारण भी दांतों संबंधी अनेक समस्या पैदा होती है। इसलिए अपने दांतों की सही देखभाल के लिए दांतों को अच्छी प्रकार से साफ करें। कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह लें और उपचार करवाएं, ताकि समय रहते समस्या को दूर किया जा सके।