हत्या के केस में मुख्तार अंसारी पर आज आएगा कोर्ट का फैसला, कौन थे कपिल देव सिंह जिसकी की गई हत्या
mahendra india news, new delhi
बाहुबली मुख्तार अंसारी की किस्मत पर आज बड़ा फैसला होना है, गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ अहमद के एनकाउंटर के बाद आज एक यह बड़ा फैसला है। और करीब 14 वर्ष बाद गाजीपुर के कपिल देव सिंह हत्याकांड में अदालत अपना फैसला सुनाने वाली है. हालांकि इस मामले के मूल मामले से मुख्तार अंसारी पहले ही बरी हो चुका है लेकिन यह फैसला उस पर लगे गैंगस्टर ऐक्ट से जुड़ा है
ये थे कपिल देव सिंह
आपको बता दें कि कपिल देव सिंह गाजीपुर में करंडा थाना करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर गांव में रहते थे। वह पहले अध्यापक थे, अपनी सादगी, मृदु व्यवहार और सबसे अच्छे संबंध की वजह से वह जन में खासे मशहूर थे। अध्यापक पद से रिटायर होने के बाद वे गांव में परिवार के साथ जीवन गुजार रहे थे।
इसी दौरान वर्ष 2009 में गांव में एक दबंग व्यक्ति के घर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान जब कुर्क हुए सामान की लिस्ट बनाने और आम गवाह की जरूरत पड़ी तो किसी ने रिटायर्ड अध्यापक कपिल देव सिंह को बुलाने की सलाह दे दी। पुलिस के आग्रह पर देव सिंह कुर्की स्थल पर पहुंचे और गवाह के रूप में लिस्ट बनाने में सहायत की। चूंकि वे स्वभाव से मृदुभाषी थे, इसलिए कुर्की की कार्रवाई के दौरान भी वे पुलिस के साथ सहज बने रहे।
शक में कर दी हत्या
सूत्रों के अनुसार उस समय मौके पर मौजूद दबंग के स्वजनों को लगा कि कपिल देव सिंह पुलिस से मिला है और उसी ने उनकी मुखबिरी की है। इसके बाद कपिल देव सिंह की हत्या कर दी गई, इस घटना के समय गैंगस्टर मुख्तार अंसारी जेल में बंद रहकर अपना गैंग चला रहा था। उसी वर्ष 2009 में मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मीर हसन ने मुख्तार अंसारी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था।
इस हत्याकांड की शुरुआती एफआईआर में मुख्तार अंसारी का नाम शामिल नहीं था, लेकिन बाद में जब जांच अधिकारी को मामले में सबूत मिले तो चार्जशीट में मुख्तार का नाम जोड़ लिया गया। अध्यापक कपिल देव सिंह हत्याकांड और मीर हसन के मामले को मिलाकर वर्ष मुख्तार अंसारी पर वर्ष 2010 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूरी हो चुकी है बहस
आपको बता दें कि फिलहाल मुख्तार अंसारी अध्यापक कपिल देव सिंह हत्याकांड के मूल मामले में बरी हो चुका है, हालांकि गैंगस्टर एक्ट के तहत चल रहे मामले में आज फैसला आने की संभावना जताई जा रही है। इस केस में बहस पहले ही पूरी हो चुकी है। इस मामले में ग़ाज़ीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकती है।