अगर हमास के समर्थन में खड़े होने की कर डाली अपील तो नहीं छोड़ेगी साइबर सेल

इंटरनेट मीडिया पर ना करें ये गलती

 

mahendra india news, new delhi

इजराइल व हमास के बीच में लड़ाई जारी है। हमास और इजरायल युद्ध को लेकर इंडिया में लोगों को बरगलाने की साजिश रची जा रही है। लेकिन महाराष्ट्र में साइबर कंट्रोल रूम अब बनाया गया है, जिसके माध्यम से युद्ध से जुड़े भ्रामक वीडियो और फोटो शेयर करने वालों पर पेनी नजर रखी जा रही है। 


इंटरनेट सोशल मीडिया के माध्यम से युद्ध की ऐसी फोटो वायरल की जा रही हैं जिसे गाजा में इजरायली अत्याचार बताकर पेश किया जा रहा है, इसी के साथ लोगों को फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में खड़े होने की अपील की जा रही है। महाराष्ट्र में इस प्रकार की साजिश के लिए साइबर कंट्रोल रूम बनाया गया है। 

प्रोपेगेंडा फैलाने वालों पर होगा एक्शन
आपको बता दें कि प्रोपेगेंडा फैलाने वाले इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखी जा रही है, साथ ही इस तरह से वीडियो और फोटो वायरल करने पर कानूनी एक्शन की चेतावनी भी दी जा रही है। चरमपंथी मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति फर्जी वीडियो को भी गाजा का बताकर इंडिया के मुस्लिमों में जहर घोलने की साजिश में लगे हैं। जिनके लिए अब साइबर एक्सपर्ट को लगाया गया है। 


भारत के लोगों की वतन वापसी जारी
इजरायल और हमास की लड़ाई के बीच इजरायल से भारत की स्वदेश वापसी जारी है। 212 को लेकर विशेष विमान इंडिया आ चुका है।  केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इजराइल से पहुंचे भारतीय का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इजराइल से आए लोगों ने भारत में पहुंचकर राहत की सांस ली।