डबवाली यूथ मैराथन: विजेताओं को मिलेगी 6 लाख रुपये से अधिक की नकद पुरस्कार राशि

 
mahendra india news, new delhi

डबवाली में 24 अगस्त को नशामुक्त समाज का संदेश देने के उद्देश्य से यूथ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है और अब तक 26 हजार से अधिक प्रतिभागी पंजीकरण कर चुके हैं।


यूथ मैराथन में विभिन्न आयु वर्गों के पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों को छह लाख रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरुष व महिला विजेताओं को अलग-अलग नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। ओवरऑल श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 50 हजार, द्वितीय स्थान को 37,500 और तृतीय स्थान को 25,000 का नकद इनाम मिलेगा। इसके अलावा, 21.1 किलोमीटर स्पर्धा में अंडर-18, 18 से 45, 45 से 60 और 60 प्लस आयुवर्ग श्रेणियों में विजेताओं को क्रमश: 10 हजार, 7,500 और पांच हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।


वहीं 10 किलोमीटर दौड़ में ओवरऑल विजेता को 25 हजार रुपये, दूसरे स्थान को 15 हजार रुपये और तीसरे स्थान को 10 हजार रुपये मिलेंगे। आयु वर्ग के हिसाब से अंडर-18, 18 से 45, 45 से 60 और 60 प्लस प्रतिभागियों को विजेता के रूप में 7,500, प्रथम रनर-अप को पांच हजार रुपये और द्वितीय रनर-अप को तीन हजार रुपये की राशि दी जाएगी। प्रतिभागियों की आयु की गणना आयोजन की तिथि 24 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी।
 


ऐसे करें ऑनलाइन निशुल्क पंजीकरण
यूथ मैराथन को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा सकता है। अबतक 15 हजार से ज्यादा प्रतिभागी पंजीकरण कर चुके हैं। यूथ मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टीशर्ट भी दी जाएगी। यूथ मैराथन में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी वेबसाइट https://rundabwali.com/register/ पर जाकर आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं।

सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंदीदा दौड़ श्रेणी 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर या 21.1 किलोमीटर (हाफ मैराथन) का चयन करना होगा। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, आयु वर्ग और पता दर्ज कर फॉर्म सब्मिट करें। यूथ मैराथन तीन दूरी श्रेणियों 5 किमी, 10 किमी और 21.1 किमी में होगी। प्रतिभागी ओवरऑल कैटेगरी के अलावा अंडर 18, 18 से 45 वर्ष, 45 से 60 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में हिस्सा ले सकते हैं।