देवोत्थान एकादशी: नवंबर माह बजेंगी शहनाइयां, अगले माह शादी विवाह के 14 शुभ मुहूर्त

 
mahendra india news, new delhi

नवंबर माह में शादियां का सीजन शुरू होने जा रहा है। इससे बाजारों में रौनक एक बार त्यौहार सीजन के बाद आने वाली है। देवोत्थान एकादशी पर भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे और तुलसी विवाह होगा, इसके बाद शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। नवंबर में विवाह के 9 और दिसंबर में 3 मुहूर्त हैं। इस बार 26 दिन शहनाई बजेगी। 

शादी विवाह का सीजन होने पर मैरिज पैलस, धर्मशाला, बैंड बाजे से लेकर अनेक वस्तुओं की बकिंग हो चुकी है। पंडित सुरेश शर्मा के अनुसार 16 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा, जिसके बाद फरवरी में शादियां शुरू होंगी।

पंचांग और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवंबर और दिसंबर 2025 में शादियां के लिए कुछ विशेष शुभ तिथियां हैं, जो दांपत्य जीवन में सुख-शांति और समृद्धि के लिए काफी शुभ हैं। इस बार मात्र 26 दिन शहनाई गूंजेगी। इसे लेकर होटल, मैरिज पैलेस व धर्मशालाओं में बुकिंग हो चुकी है। कैटर्स से लेकर बैंड-बाजा, घोड़ा-बग्गी व पालकी वालों की भी बुकिंग कर ली गई है।