महान शहीद बाबा दीपसिंह की जयंती पर तख्त श्री दमदमा साहिब पहुंचे दिग्विजय चौटाला

नवाया शीश, की देश की प्रगति की कामना
 

mahendra india news, new delhi

सिख कौम के महान शहीद बाबा दीप सिंह की जयंती पर रविवार को जननायक जनता  पार्टी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने तख्त श्री दमदम साहब तलवंडी साबू पहुंचकर श्रीगुरुग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया। इस सिलसिले में युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने कहा कि इस धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचने पर उनके साथ जत्थेदार जगसीर सिंह मांगेआना, गुरदीप सिंह मांगेआना ने भी श्रीतख्त साहब पर शीश निवाया। 


जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने जहां एक ओर श्री गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक होकर समूचे देश की प्रगति व मानवता के कल्याण की कामना की वहीं शहीद बाबा दीप सिंह जयंती पर सिख संगतों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने तख्त श्री दमदमा साहिब की संपूर्ण इतिहासिक जानकारी भी प्राप्त की। इससे पूर्व तख्त श्री दमदमा साहिब पहुंचने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उनका स्वागत किया गया और उन्हें सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया।