दिग्विजय चौटाला का बड़ा बयान, बोले राज्यसभा सीट बीजेपी को 'गिफ्ट करने की तैयारी में हैं भूपेंद्र हुड्डा 

 
mahendra india news, new delhi
जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के राज्यसभा के प्रस्ताव को एक जुमला बताया है। चौटाला ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपनी पत्नी आशा हुड्डा या फिर अपनी पुत्रवधु को चुनाव में उतारना चाहिए।

चौटाला ने कहा कि राज्यसभा की इस सीट पर तो भूपेंद्र हुड्डा अपने परिवार का हक समझते हैं और इसीलिए उन्होंने कुमारी सैलजा की सीट छीनकर दीपेन्द्र को दिलवाई थी। उन्होंने स्वयं को प्रत्याशी बनाए जाने की पेशकश पर भूपेंद्र हुड्डा का धन्यवाद जताया लेकिन कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा साहब को राजनीतिक चालबाजी करने की बयाज विपक्ष के नेता होने के नाते राज्यसभा चुनाव से पीठ दिखाकर भागना नहीं चाहिए। 

जेजेपी नेता दिग्विजय ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि शैजला की राज्यसभा सीट छीनकर दीपेन्द्र को देने वाले हुड्डा उन पर इतनी मेहरबानी कैसे दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा की सोच परिवारवाद से आगे नहीं है। 
       
दिग्विजय ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दीपेन्द्र हुड्डा को जनता द्वारा नकारने पर पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा ने उनको 2020 में पिछले दरवाजे से संसद में भेजा था। उन्होंने याद दिलाया कि राज्यसभा में 2014 में कुमारी सैलजा के जाने पर भूपेंद्र हुड्डा ने इसे बारात के घोड़ों का सदन बताया था, और अपने बेटे की लोकसभा चुनाव जीत पर उसे जंग का घोड़ा बताया था। 

लेकिन 6 वर्ष बाद परिस्थितियां ऐसी बनी कि उन्हें कुमारी सैलजा का कार्यकाल खत्म होने पर उसी राज्यसभा में अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को भेजना पड़ा। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पिछले दरवाजे से राजनीति करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।  दिग्विजय ने कहा कि जब भी अवसर मिलेगा, वे पार्टी के निर्देश पर जनता के समक्ष जाएंगे और जनता ही फैसला करेगी कि मुझे किस समय क्या जिम्मेदारी देनी है। जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय ने कहा कि फिलहाल संगठन को फिर से खड़ा करना मेरी प्राथमिकता है।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दूसरों का हक छीनकर अपने तक सीमित रखने वाले भूपेन्द्र हुड्डा का प्रस्ताव भी मुझे संदिग्ध नज़र आता है। दिग्विजय ने कहा कि राज्यसभा चुनावों में भूपेन्द्र हुड्डा का खेल किसी से छिपा नहीं है। वे एक बार बीजेपी से सैटिंग कर अपने बेटे को बिना मतदान राज्यसभा भेज चुके हैं और दो बार कांग्रेस हाइकमान के भेजे उम्मीदवार को राज्यसभा में हरवा चुके हैं। इस बार फिर भूपेन्द्र हुड्डा ने यह सीट बीजेपी को गिफ्ट करने की योजना बना ली है और पूरा खेल धीरे धीरे जनता के सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी शिक्षा, खेल जगत तथा किसी सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार या फिर किसी बड़े किसान नेता को राज्यसभा की टिकट देते है तो जेजेपी समर्थन को तैयार है।