जिला शिक्षा अधिकारी SIRSA ने जिले में अव्वल रहने पर सीमा रानी सांगवान को किया सम्मानित 

 

mahendra india news, new delhi

राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कागदाना की प्रतिभाशाली अध्यापिका सीमा सांगवान ने अपनी मेहनत और लगन से नया इतिहास रच दिया है। जेबीटी  शिक्षिका सीमा सांगवान  को सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा जिला स्तर पर “टॉप टीचर अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।

हाल ही में घोषित संपर्क ऐप के माध्यम से शिक्षण कार्य में उन्होंने पूरे ज़िले के अव्वल अध्यापकों में  स्थान प्राप्त ज़िला शिक्षा अधिकारी के हाथों सम्मानित किए जाने उन्होने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।  उनकी इस सफलता से विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राएँ और ग्रामीणों में खुशी की लहर है। प्रधानाचार्य  सुनील बेनीवाल ने कहा कि सीमा रानी की उपलब्धि से विद्यालय को गर्व महसूस हुआ है। ग्रामीणों व स्टाफ सदस्यों द्वारा उनके सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा । 

सीमा रानी ने साबित किया है कि समर्पण और मेहनत से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। इस मौके पर श्याम सुंदर, मोहन बाज़िया , राजीव कुमार , अजय नेहरा, कृष्ण कुमार, राखी यादव, सुरेन्द्र बलहारा, राजेश,निर्मला, सतबीर, नरेश ने बधाई दी है।