सिरसा सीडीएलयू में मनाया जाएगा जिला स्तरीय वन महोत्सव, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी करेंगे शिरकत
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में 3 अगस्त को जिलास्तरीय वन महोत्सव मनाया जाएगा।
इस संदर्भ में सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय वन महोत्सव में हरियाणा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि सांसद कार्तिकेय शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे बहुत जरूरी है, इनकी संख्या बढ़ाने के लिए विभाग निरंतर अभियान चलाए हुए है। पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए। इसमें सभी अपना योगदान दें। पौधे लगाने बाद उनकी उचित देखभाल करें। यह बहुत ही जरूरी है। पेड़ों से ही हमें जीवनरूपी ऑक्सीजन मिलती है।