नाथूसरी कलां में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम आयोजित
mahendra india news, new delhi
भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार जिला स्तर पर युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ को बढ़ावा देना, उन्हें संसदीय प्रक्रियाओं से अवगत कराना एवं उनके नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल और तर्कशक्ति का विकास करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता सांई व अध्यक्षता उप जिला शिक्षा अधिकारी विनोद श्योराण ने की। प्रधानाचार्य सतबीर सिंह ढिढारिया ने सभी का स्वागत किया खंड शिक्षा अधिकारी विजय सचदेवा ने अपने संबोधन में युवा संसद की महत्ता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। युवा संसद सत्र में छात्रों ने प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता, मंत्रीगण, सांसद आदि की भूमिका निभाते हुए संसद की कार्यवाही का जीवंत मंचन किया। चर्चा के लिए विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को उठाया गया,,
जिन पर छात्रों ने तार्किक एवं तथ्यपरक ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रवक्ता दलबीर सिंह ने बताया कि आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनीता सांई ने अपने संबोधन में छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को लोकतंत्र की जड़ों से जोड़ते हैं एवं उन्हें जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं। निर्णायक मंडल में डाइट डिंग से जगदीश बराच कार्यक्रम नोडल अधिकारी, प्रवक्ता हेमराज, डा. अनिल बिश्नोई रहे। अंत में कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संदीप झोरड़, सतवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर सरपंच रीटा जगतपाल कासनिया, सुरेंद्र सिंह कासनिया, प्राचार्य ओम प्रकाश टोकसिया, राजेश लाखलान प्राचार्य मिर्जापुर, भरत सिंह कासनिया, विनोद कासनिया, युवा समाजसेवी शिक्षाविद अजय पाल साइंस अध्यापक, संदीप नुइया, विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।