आंखों संबंधी समस्या को नजर अंदाज न करें: डा. नीरू गिजवानी

 

mahendra india news, new delhi
 जनता भवन रोड स्थित बाबा बिहारी नेत्रालय के सहायेग से बृजमोहन सिंगला की धर्मपत्नी स्व. ललिता देवी सिंगला की याद में नि:शुल्क नेत्र जांच व आप्रेशन शिविर का आयोजन बी ब्लॉक स्थित दुर्गा मंदिर में किया गया। बाबा बिहारी नेत्रालय केे सचिव शेखर महिपाल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ समाजसेवी सुरेश कालड़ा ने किया। 

प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञा डा. नीरू गिजवानी ने 125 लोगों की आंखों की जांच की और 12 मरीजों को आप्रेशन के लिए चयनित किया गया। जरूरतमंद मरीजों को ट्रस्ट की ओर से दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। इस मौके पर डा. नीरू गिजवानी ने कहा कि आंखों की समय-समय पर देखभाल जरूरी है। वर्तमान समय में धान की पराली जलाने व स्मॉग के कारण आंखों संबंधी कई समस्याएं सामने आ रही है।

आंखों संबंधी किसी भी समस्या को नजर अंदाज न करें और तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क कर उपचार करवाएं, ताकि समय रहते समस्या को दूर किया जा सके। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को मोबाइल से जितना हो सके दूर रखें, ताकि उनकी आंखों पर बुरा प्रभाव न पड़े। दुर्गा मंदिर की ओर से सचिव महेंद्र जिंदल ने भी शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीन बागला, जीएस मान, विक्रांत गुप्ता, राकेश कुमार, ममता, यशिका, अभया सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।