पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के प्रयासों से सिरसा के 30 गांवों को जारी हुई 8 करोड़ से ज्यादा की राशि, सीएम नायब सिंह सैनी ने जारी की राशि

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के चौतरफा विकास के लिए हलोपा सुप्रीमो एवं पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के प्रयास निरंतर जारी हैं। गोपाल कांडा के प्रयासों से सिरसा के गांवों के लिए 8 करोड़ 88 लाख 653 रूपये जारी हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा भेजी गई इस राशि को विशेष रूप से ग्रामीण विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा।


विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए जारी करने पर पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है।
 गौरतलब है कि विधायक रहते हुए गोपाल कांडा ने ग्रामीण विकास के लिए करोड़ों रूपये के प्रोजेक्ट बनाकर भेज रखे थे। पिछले दिनों पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी और आचार संहिता लगने से पहले भेजे गए सभी कार्यों को प्रमुखता से करवाने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व विधायक गोपाल कांडा को आश्वासन दिया था कि सिरसा क्षेत्र के विकास के लिए जो भी डिमांड उनकी ओर से रखी गई है उनपर शीघ्र कार्य शुरू करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यभार संभालते ही सिरसा के विकास के लिए भेजी गई सभी डिमांड पर कार्य शुरू करवा दिया है। दीपावली से पहले ही सिरसा के ग्रामीण क्षेत्र को करोड़ों रूपये की सौगात दी गई है। सिरसा विस के सभी 30 गांवों में विकास कार्यों के लिए करीब 8 करोड़ 88 लाख 653 रूपये की राशि की गई है। पूर्व विधायक गोपाल कांडा व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने करोड़ों की राशि जारी होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया है। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि राज्य वित आयोग, केन्द्रीय वित आयोग, हरियाणा ग्रामीण विकास योजना, एचआरडीएफ बोर्ड, एचआरडीएफ बोर्ड की गैप फंडिंग, बिजली कर की राशि के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह राशि जारी की गई हैं। अलीमोहम्मद गांव में 28 लाख 55 हजार 492 रूपये, चाडीवाल गांव में 23लाख 30 हजार 729 रूपये, चौबुर्जा 23 लाख 80 हजार 734 रूपये, डिंग में 50 लाख, 54 हजार 347 रूपये, गदली में 22 लाख 3 हजार 110 रूपये, जोधकां में 47 लाख, 45 हजार 176 रूपये, कुक्कड़थाना में 26 लाख 76 हजार 793 रूपये, मोचीवाला में 27 लाख 74 हजार 337 रूपये, मोडियाखेड़ा में 25 लाख एक हजार 596 रूपये, नारायणखेड़ा में 63 लाख 90 हजार 793 रूपये, नहराणा में 25 लाख 49 हजार 285 रूपये, नेजियाखेड़ा में 24 लाख 45 हजार 220 रूपये, राजपुरा कैरांवाली में 24 हजार 89 हजार 626 रूपये, साहुवाला द्वितीय में 24 लाख 41 हजार 165 रूपये, शेरपुरा में 39 लाख 81 हजार 43 रूपये, ताजियाखेड़ा में 51 लाख 82 हजार 493 रूपये, धिंगतानियां में 24 लाख 86 हजार 151 रूपये, कंगनपुर गांव में 26 लाख 73 हजार 622 रूपये, कंवरपुरा में 24 लाख 92 हजार 715 रूपये, कुसुम्बी में 24 लाख 56 हजार 804 रूपये, केलनियां में 27 लाख 16 हजार 484 रूपये, मोहम्मदपुर सलारपुर में 23 लाख 19 हजार 917 रूपये, नटार में 27 लाख 37 हजार 528 रूपये, फूलकां गांव में 26 लाख 83 हजार 82 रूपये, रंगड़ीखेड़ा गांव में 23 लाख 78 हजार 997 रूपये, शहीदांवाली गांव में 22 लाख 87 हजार 675 रूपये, शाहपुर बेगू में 36 लाख 19 हजार 116 रूपये, शाह सतनामपुरा गांव में 23 लाख 30 हजार 150 रूपये तथा शमशाबादपट्टी में 22 लाख 17 हजार 204 रूपये की राशि सरकारी की ओर से जारी की गई है। 


बीजेपी लीडर गोबिंद कांडा ने कहा कि जल्द ही यह राशि ग्रामीण विकास कार्यों के लिए पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए गोपाल कांडा ने सिरसा के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी अब भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से विधायक गोपाल कांडा को आश्वासन मिला है कि सिरसा के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।