ट्रेफिक ब्लॉक के कारण ये ट्रेन रद्द और रहेगी रेगुलेट, देखिए लिस्ट
Oct 29, 2024, 17:54 IST

mahendra india news, new delhi
रेलवे विभाग ने उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर केशवगंज यार्ड में ब्रिज संख्या 729 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 07.11.24 व 08.11.24 को रद्द रहेगी।
2. ट्रेन संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 08.11.24 व 09.11.24 को रद्द रहेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं
1. ट्रेन संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा जो दिनांक 08.11.24 को लालगढ से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर-मारवाड जं. के मध्य एक घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी