हरियाणा में रोड एक्सीडेंट की जानकारी तुरंत और प्रभावी रूप से साझा करेगा ई-डार एप्प

 
E-Dar app will share road accident information in Haryana quickly and effectively
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के डबवाली में रोड एक्सीडेंट की जानकारी को तुरंत और प्रभावी रूप से सांझा करने के लिए विकसित किए गए एकीकृत डिजिटल प्रणाली ई-डार ( e-Detailed Accident Report) एप्प के बारे में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डबवाली में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनआईसी के अधिकारियों ने थाना प्रबंधकों, जांच अधिकारियों और पुलिस विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर को इस एप्प और वेब पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनआईसी से डिस्ट्रिक रोलआउट मैनेजर संजय ने बताया कि इस एप्प और वेब पोर्टल का उद्देश्य दुर्घटनाओं की जानकारी को त्वरित और पारदर्शी बनाना, सडक़ दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाना है। इससे सडक़ दुर्घटना के मुआवजा दावों की प्रक्रिया तेज होने में भी मदद मिलेगी जिससे पीड़ित परिवारों को जल्द राहत मिल सके।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना की स्थिति में पुलिस विभाग घटनास्थल पर पहुंचकर मोबाइल ऐप के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करता है। इसमें स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग और लोक निर्माण विभाग/एनएचएआई आदि की भी सक्रिय भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एप्प के माध्यम से पुलिस को दुर्घटना के बारे में किस प्रकार और क्या-क्या विवरण दर्ज करना आवश्यक है, जिसमें फोटो और वीडियो भी शामिल हैं आदि के बारे में जानकारी दी गई है।
डीआईओ सिंकदर ने बताया कि एकीकृत सडक़ दुर्घटना डेटाबेस परियोजना केंद्र सरकार के सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक पहल है, जिसका उद्देश्य देश में सडक़ सुरक्षा में और सुधार करना है। यह देशभर से सडक़ दुर्घटनाओं के आंकड़ों को एकत्रित करके एक डेटाबेस तैयार करती है। इसका उददेशय सडक़ दुर्घटनाओं के कारणों का पता करना और सडक़ दुघर्टना के रोकथाम के उपायों को और बेहतर बनाने में सहायता करना है।