Haryana News : हरियाणा के आज फिर भूकंप के झटके, लोग निकले घरों-दुकानों से बाहर
Aug 23, 2024, 12:37 IST
Haryana News : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आज शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए है । आज शुक्रवार सुबह 9.16 बजे नारनौल के तिगरा गांव में ये भूकंप आया है। इस भूकंप की तीव्रता 3.0 थी। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों, दुकानों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सुचना नहीं आई है।
Govt. College Narnaul के मौसम विज्ञानी और भूगोलवेत्ता डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि भूकंप का केंद्र नारनौल के पास तिगरा गांव 28.12 अक्षांश और 76.21 देशांतर पर है। इस भूकंप की तीव्रता 3.0 तीव्रता थी और धरती के अंदर गहराई 10 KM थी। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर की तरफ से सोशल मीडिया पर दी भूकंप की जानकारी