education Department: शिक्षा विभाग में क्लर्क 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, एसीपी लगाने की मांग पर मांगी रिश्वत
file photo
mahendra india news, new delhi
महिला अध्यापिका से एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (acp) लगाने पर रिश्वत शिक्षा विभाग के क्लर्क ने मांगी गई। मामला हरियाणा के कैथल का है। यहां पर शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शिक्षा विभाग में कार्यरत क्लर्क को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लिपिक ने महिला टीचर की एसीपी(एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन ) लगाने की मांग पर यह रिश्वत मांग थी। इस मामले में अध्यापिका का पति भाणा निवासी मोहन शिकायतकर्ता है। एसीबी की टीम ने आरोपी क्लर्क को हिरासत में लेकर पूछताछ की और वीरवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आपको बता देंं कि शिकायतकर्ता मोहन ने बताया कि उसकी पत्नी रजनी रानी गांव मलिकपुर के राजकीय स्कूल में ड्राइंग अध्यापिका है। उसकी कई वर्ष से एसीपी लगाने की एक फाइल अटकी हुई थी। आरोपी लिपिकि रमेश ने इसी फाइल पर लगे ऑब्जेकशन को निकालने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। उसने सुबह के समय ही विजिलेंस को सूचना दे दी थी। इसके बाद शुक्रवार को शाम के समय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर 20 हजार की रिश्वत दी।
हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही विजिलेंस
आपको बता दें कि कैथल की विजिलेंस की टीम ने आरोपी लिपिक रमेश से राशि बरामद किए। इस मामले में एसीबी इंचार्ज एसआई सूबे सिंह ने बताया कि भाणा निवासी मोहन की शिकायत पर डीईओ कार्यालय में तैनात क्लर्क रमेश को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।