हरियाणा के राज्य मंत्री गोयल को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, आचार संहिता का उल्लंघन करने का लगाया गया आरोप
Aug 24, 2024, 14:07 IST

Haryana News : हरियाणा में एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगाई हुई है। हरियाणा के परिवहन व बाल एवं महिला विकास राज्य मंत्री असीम गोयल को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। आयोग ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। इस नोटिस में असीम गोयल पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है।
जानकारी के अनुसार अंबाला के रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि गोयल द्वारा अपने नाम के बैग, घड़ी, कपड़े इत्यादि वितरण करके प्रचार करने का आरोप है। जिसकी वीडियो और फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई है।