सिरसा में बिजली लाइनमैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भाई ने लगाए आरोप

चौपटा क्षेत्र के चाहरवाला गांव की घटना 
 
 

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा जिले में चौपटा खंड के गांव चाहरवाला में बिजली लाइनमैन की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई ने आरोप लगाए हैं। जिस पर चौपटा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौपटा पुलिस ने मृतक के शव का सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया।

बता दें कि बिजली विभाग में वर्ष 2010 में एएलएम के पद पर सुनील कुमार भर्ती हुआ। इसके बाद उसे वर्ष 2017 में लाइनमैन के पद पर पदोन्नति मिली। 

आपको बता दें कि बिजली लाइनमैन की मोत के बाद नाथुसरी थाना पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग में लाईनमैन के पद पर कार्यरत चाहरवाला निवासी सुनील कुमार की जहरीला पदार्थ निगलने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार सुनील कुमार की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली तो उसे सिरसा अस्पताल में ले जाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


पुलिस को मृतक के भाई संदीप कुमार ने लाइनमैन सुनील कुमार को जान से मारने के आरोप लगाये है। इसी के आधार पर 
नाथुसरी चौपटा थाना पुलिस ने मृतक के भाई संदीप कुमार के ब्यान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।