हरियाणा में हो सकती है बिजली महंगी, कल से लागू होंगी नई दरें; जाने गर्मी में बिल पर कितना पड़ेगा असर 

 
mahendra india news, new delhi

गर्मी का असर अब धीरे धीरे बढ़ने लगा है। आने वाले समय में गर्मी अपना असली रूप दिखाने लगेगी। गर्मी में बिजली की खपत भी बढ़ जाएगी। हर घर में पंखे, एसी व फ्रिज चलने लगेंगे। इसी बीच हरियाणा में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की तैयारी है। हरियाणा बिजली निगम ने 4520 करोड़ रुपये के घाटे से निपटने के लिए हरियाणा बिजली विनियामक आयोग से नए वित्तीय वर्ष में बिजली शुल्क में वृद्ध् िकी अनुमति मांगी है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में 12.37 फीसद और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का में 9.15 फीसद लाइन लास है।


 हरियाणा प्रदेश में फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (FSA) को एक वर्ष के लिए बढ़ाए जाने के बाद अब बिजली दरों में मामूली बढ़ोतरी की तैयारी है। 

जानकारी में सूत्रों के अनुसार, बिजली निगमों को बिजली टैरिफ में मामूली सी बढ़ोतरी की अनुमति मिल सकती है। HARYANA प्रदेश में बिजली की नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। दो वर्ष से बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। अंतिम बार वर्ष 2022-23 में 150 यूनिट तक के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट रेट में बढ़ोतरी की गई थी। 

बिजली शुल्क टैरिफ में बढ़ोतरी को दी जा सकती है मंजूरी
आपको बता दें कि मौजूदा समय में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में 12.37 फीसद और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का में 9.15 फीसद लाइन लॉस है। एचईआरसी के चेयरमैन नंद लाल शर्मा ऑपरेशनल दक्षता को बढ़ाने और औसत आपूर्ति लागत (ACC) और औसत राजस्व वसूली (ARR) के बीच के अंतर को कम करने के लिए पहले ही निर्देशित कर चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक बिजली निगमों को जहां कार्यकुशलता में सुधार को कहा गया है, वहीं थोड़ी राहत देते हुए बिजली शुल्क टैरिफ में आंशिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा सकती है।