सिरसा में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों ने जीएम को सौंपा ज्ञापन 

 
Employees of Haryana Roadways Workers Union submitted a memorandum to GM in Sirsa
 
mahenedra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा डिपो के नवनियुक्त महाप्रबंधक अनित यादव से हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 1 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के पदाधिकारी प्रदेश प्रवक्ता व डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार व सचिव सतपाल सिंह रानियां शामिल थे। यूनियन पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर नवनियुक्त महाप्रबंधक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं यूनियन पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक को कर्मचारियों व डिपो स्तर की समस्याओं बारे भी अवगत करवाया और एक मांग पत्र भी सौंपा। 

उन्होंने महाप्रबंधक को बताया कि डिपो की प्रमुख समस्या पीने के पानी की है, जोकि लंबे समय से चली आ रही है। इसके अलावा कई अन्य मु य समस्याओं से जीएम को अवगत करवाया गया। महाप्रबंधक ने यूनियन पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जाएगा। पीने के पानी की समस्या का नियमित समाधान करवाया जाएगा।