कालांवाली सब डिवीजन में प्रदेश महामंत्री का कर्मचारियों ने किया स्वागत

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। सब डिवीजन कालांवाली में अनुबंध विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा, संबंधित भारतीय मजदूर संघ प्रदेश के महामंत्री जीवन सिंह ठाकुर के पहुंचने पर यूनियन के सभी पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया। कुरुक्षेत्र जाट धर्मशाला में अनुबंध विद्युत कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ का प्रदेश अधिवेशन हुआ,

जिसमें कालांवाली जिला सिरसा से जीवन सिंह ठाकुर प्रदेश महामंत्री चुने गए। महामंत्री सब डिवीजन कालांवाली में पहुंचे तो यूनियन के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और सभी साथियों ने लड्डू खिला कर मुंह मीठा करवाया। सबडिवीजन अधिकारी विक्रमजीत व तमाम कर्मचारी साथियों ने भी खुशी जताई। जीवन सिंह ठाकुर ने कहा कि सिरसा जिले की झोली में प्रदेश महासचिव का पद दूसरी बार देकर प्रदेश नेतृत्व ने विशेष जो सम्मान जिला सिरसा को दिया है, वह पूरे प्रदेश को धन्यवाद देते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा 22 जिलों में संगठन खड़ा है और हमारा अगला लक्ष्य है की 10000 की संख्या में हम अपने मेंबरों को जोडक़र अपने संगठन को मजबूत करवाकर जो मांगें हमारी रह गई है, जैसे की एचआरए, रिस्क अलाउंस, बच्चों की फीस, वर्दी भत्त्ता और सबसे बड़ी मांग मेडिकल के ऊपर की कैशलेस मेडिकल सुविधा हो, ऐसी अनेकों हमारी मांग जो रह गई है, उनको पूरा करवाने की हमारी प्राथमिकता रहेगी। पोर्टल आ चुका है और डीडीओ इसका पत्र भी जारी कर चुके हैं।

उम्मीद है कि जल्द एक्ट की सैलरी सभी कर्मचारी साथियों के खाते में जनवरी माह के बीच आ जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ साथी सुरेंद्र, संदीप, रमनदीप, प्रदीप गोदारा, श्रीकांत, हरप्रीत, सुरेंद्र, पाली, सुखी, निहाल सिंह, प्रकाश, राजेश, बलकरण, करणवीर, जगदीप आदि साथी मौजूद रहे।