पशु पक्षियों के संरक्षण में अव्वल पर्यावरणविद् हंजीरा निवासी बादल पूनिया हुए सम्मानित, स्पेरो सेवियर-2025 संस्था ने भेजा प्रशंसा पत्र

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिले के गांव हंजीरा निवासी व प्रख्यात पर्यावरणविद् बादल पूनिया को पशु पक्षियों के संरक्षण और उनके उचित रखरखाव के लिए राष्ट्रव्यापी संस्था की ओर से प्रशंसा पत्र भेजकर उन्हें प्रोत्साहित किया है। स्पेरो सेवियर-2025 नामक संस्था की संस्थापक राधिका सोनवने ने पर्यावरणविद् बादल पूनिया को भेजे अपने प्रशंसा पत्र में कहा कि उन्होंने चिडिय़ा व अन्य पशु-पक्षियों के संरक्षण और उनके उत्साहवर्द्धन के लिए जिस प्रकार अपने आवास पर वातावरण तैयार किया है, वह अपने आप में बेजोड़ और प्रशंसनीय है। 


संस्थापक राधिका सोनवने ने अपने संदेश में पर्यावरणविद् बादल पूनिया को प्रशंसा पत्र भेजने में स्वयं संस्था के गौरवान्वित होने की भावना व्यक्त की है। काबिलेजिक्र है कि हंजीरा निवासी बादल पूनिया पिछले कुछ वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पक्षियों खासकर लुप्तप्राय: हो चुकी गौरय्या, गिलहरियों व अन्य पशु पक्षियों के प्रोत्साहन के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं जो पूरे जिले में आदर्श रूप में देखा जा रहा है।