हर औरत की होगी आपकी तरफ नजर, साड़ी पहनकर आप दिखेगी खुबसूरत, स्टाइलिश जब बनवा ले ये ब्लाउज में स्लीव डिजाइन

 

mahendra india news, new delhi
आज हर कोई औरत अपनी खुब सुरती दिखाने के लिए डिजाइनदार कपड़े पहनती है। अगर कोई महिला साड़ी पहनकर बिल्कुल स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सिंपल ब्लाउज बनवाने की बजाय इनमेें कुछ डिजाइन स्टिच करवाएं। 


फैंशन डिजाइनर कविता ने बताया कि नेकलाइन के अलावा डिजाइनर स्लीव आपको अट्रैक्टिव और भीड़ में हटके लुक देगी।

ब्लाउज स्लीव डिजाइन
उन्होंने बताया कि ब्लाउज में बनवाएं ऐसी डिजाइनर स्लीव, पहन लिया तो पलटकर जरूर देख लेंगे लोग साड़ी पहनकर दिखेंगी स्टाइलिश जब बनवा लेंगी ब्लाउज में ये स्लीव डिजाइन साड़ी का लुक डिजाइनर चाहती हैं तो ब्लाउज की नेकलाइन के साथ ही उसके स्लीव पर भी वर्क करें। 

उन्होंने ये भी बताया कि सिंपल हाफ स्लीव या स्लीवलेस ब्लाउज पहनने की बजाय इन डिजाइंस को ट्राई करें। आने वाले हल्के ठंड के मौसम में इस तरह के ब्लाउज ट्रेंडी लुक देंगे और सबको पसंद भी आएंगे। चुन लें इन 8 में से बेस्ट स्लीव डिजाइन।

सिंपल फुल स्लीव डिजाइन
उन्होंने ये भी बताया कि सिंपल प्रिंटेड फैब्रिक का ब्लाउज पीस है तो उस पर इस तरह के कलाइयों तक के फुल स्लीव को स्टिच करवाएं। ये क्लासी लुक देंगे और हल्की सर्दियों में खूबसूरत लगेगे। इस तरह के ब्लाउज के साथ डीप वी नेक या स्क्वेअर नेक गॉर्जियस दिखते हैं।

साड़ी पहनकर दिखेंगी स्टाइलिश जब बनवा लेंगी ब्लाउज में ये स्लीव डिजाइन3/9

फ्री स्टाइल बाजू
ब्लाउज को स्लीवलेस पहनने का शौक है लेकिन बाजु मोटी है तो इस तरह की फ्री स्टाइल डिजाइन को स्टिच करवा लें। साड़ी के साथ इस तरह की डिजाइन ब्यूटीफुल दिखेगी। ( इमेज क्र

साड़ी पहनकर दिखेंगी स्टाइलिश जब बनवा लेंगी ब्लाउज में ये स्लीव डिजाइन4/9

बाजु पर लगवाएं फ्रिल
उन्होंने बताया कि शार्ट स्लीव की ब्लाउज पहनने का शौक है तो उस पर भी डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं। जैसे कि ये शार्ट स्लीव पर बना फ्रिल इसे अलग लुक दे रहा है।