जेजेपी की स्थापना रैली की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं का जताया आभार, अध्यक्ष वर्मा बोले, जुटी भीड़ से जेजेपी की लोकप्रियता का दावा हुआ सच

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने बीती 7 दिसंबर को जुलाना में जेजेपी के आठवें स्थापना दिवस पर हुई रैली की सफलता में योगदान देने के लिए जिलावासियों का आभार व्यक्त किया। सोमवार को जारी बयान में जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि इस स्थापना दिवस पर उमड़ी भीड़ में सिरसा जिले के कार्यकर्ताओं ने भी काफी बढ़ चढक़र भाग लिया।

उन्होंने कहा कि इस रैली में सिरसा सहित प्रदेशभर से हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार भाग लेकर इस बात को सिद्ध किया कि आज भी जेजेपी ही हरियाणा की सर्वाधिक लोकप्रिय राजनीतिक दल है। उन्होंने कहा कि इस रैली में सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि चौधरी देवीलाल की नीतियों पर गठित जेजेपी के मूल सिद्धांत जनकल्याण की भावना को पहले से भी अधिक बलपूर्वक किया जाएगा।

वहीं जेजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र कसवां एडवोकेट ने भी इस रैली की सफलता में योगदान देने के लिए जिलावासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस रिकॉर्ड तोड़ रैली में सिरसा के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का योगदान अविस्मरणीय रहेगा।