शिव-दुर्गा मंदिर शिविर में 225 की जांची आंखें, 15 आप्रेशन के लिए चयनित

 
Eyes of 225 people were examined in Shiv-Durga temple camp, 15 were selected for operation
 

सिरसा। बाबा बिहारी नेत्रालय की तरफ  से स्व. सतीश गुप्ता की याद में किया एक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर शिव-दुर्गा मंदिर, गौशाला रोड पर आयोजित किया गया। सचिव शेखर महिपाल ने बताया कि स्व. गुप्ता जी की धर्मपत्नी सुशीला गुप्ता, पुत्र विक्रांत गुप्ता, पुत्रवधु श्वेता गुप्ता ने पूजा अर्चना करके कैंप का शुभारंभ किया।

कैंप में 225 मरीजों की आंखों की जांच की गई और 15 मरीजों को आप्रेशन के लिए चयनित किया गया। कैंप में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञा डा. नीरू गिजवानी और उनकी टीम के सदस्य राकेश कुमार, ममता, यशिका, अभया और जनक राज ने सहयोग दिया। इस मौके पर डा. नीरू गिजवानी ने कहा कि आंखें मनुष्य को भगवान की सबसे अमूल्य देन है। इनकी समय-समय पर जांच जरूरी है।

उन्होंने कहा कि आंखों संबंधी किसी भी समस्या को अनदेखा न करें और कोई भी दिक्कत होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं। आंखों के प्रति बरती गई जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। कैंप के दौरान शिवदुर्गा मंदिर प्रबंधक कमेटी का विशेष योगदान रहा। कैंप में बाबा बिहारी नेत्रालय के प्रधान प्रवीण बागला, विक्रांत गुप्ता, सुनील चाचान उपस्थित थे।