पराली जलाने के मामले में फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन का बड़ा एक्शन, फतेहाबाद के एसपी ने 4 पुलिस कर्मचारियों को किया सस्पेंड

 

mahendra india news, new delhi
हरियाणा की बड़ी खबरों में फतेहाबाद जिले से हैं। जहां पर पराली जलाने के मामले में फतेहाबाद के पुलिस एसपी सिद्धांत जैन का बड़ा एक्शन, फतेहाबाद के एसपी ने 4 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार 23 पुलिस कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। फतेहाबाद में लगातार सामने आ रहे है पराली जलाने के मामले। धान अवशेष प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। 


आपको बता दें कि पिछले दिनों किसान रेस्ट हाउस में आयोजित कृषि विभाग के एडीओ, ग्राम सचिव, पटवारी और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में एसडीएम आकाश शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उपमंडल में किसी भी सूरत में पराली जलाने की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

एसडीएम अकाश शर्मा ने कहा कि पराली जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है, मिट्टी की उर्वरता प्रभावित होती है और यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव-गांव जाकर किसानों को पराली प्रबंधन के प्रति जागरूक करें और उन्हें मशीनों के उपयोग की जानकारी दें।

एसडीएम शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर कोई किसान पराली जलाता पाया जाता है तो उस पर पांच हजार का जुर्माना लगेगा, उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज होगी, और मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर उसकी एंट्री रेड मार्क कर दी जाएगी, जिसके बाद वह दो साल तक अपनी फसल एमएसपी पर नहीं बेच पाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों को प्रबंधन के लिए 1200 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि भी दे रही है।

निगरानी के लिए ग्राम स्तर, ब्लाक, उपमंडल और जिला स्तर पर कमेटियां गठित की गई हैं, जिनमें सरपंच, नंबरदार, ग्राम सचिव, पटवारी शामिल हैं। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य दंडित करना नहीं, बल्कि किसानों को जागरूक करना है, लेकिन नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई होगी।