गांव धोतड़ में सम्मान समारोह 5 नवंबर को, मुख्यातिथि माया चोयल द्वारा 55 लोगों को किया जाएगा सम्मानित
mahendra india news, new delhi
सिरसा गांव धोतड़ के श्री बालाजी मंदिर में 5 नवंबर की सुबह समाजसेवी पूर्व सरपंच विनोद सहारण व समस्त ग्रामीणों की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि श्री राधे-कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान माया चोयल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी।
पूर्व सरपंच समाजसेवी विनोद सहारण ने बताया कि हर वर्ष प्रोग्राम आयोजित किया जाता है। 2025 में गांव में जिन घरों में प्रथम बच्चे के तौर पर जन्म लेने वाली 38 बेटियों व उनकी माताओं, परीक्षाओं में अव्वल बेटियों, नशामुक्ति में सहयोग करने, सामाजिक कार्यों व पर्यावरण में सहयोगकर्ताओं, सैनिकों की माताओं, गांव के सबसे बड़े बुजुर्ग, गौशाला कमेटी, बालाजी सेवा समिति, जय भारत युवा क्लब, शिवाजी युवा क्लब, बालाजी जलसेवा, बाबा रामदेव कमेटी, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, बेस्ट खिलाड़ी, गायक सहित 55 लोगों को सम्मानित किया जाता है। इस दौरान धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे,
जिसमें भजन गायिका प्रतिष्ठा शर्मा अपनी मधुर वाणी से बालाजी महाराज के भजनों की अमृतवर्षा कर उपस्थिति को रिझाएंगी। विनोद सहारण ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक व सामाजिक कार्यों से लोगों को जोडऩा, बेटी बचाओ अभियान, गौमाता की सेवा, नशा मुक्ति संकल्प, पर्यावरण संरक्षण है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।