इजरायल हमास के बीच लड़ाई जारी, दोनों देशों में हो रही हुई रॉकेटों की बरसात
अभी तक 1150 लोगों की मौत, जानिए देश विदेश की सबसे बड़ी खबर
mahendra india news, new delhi
इजरायल और हमास के बीच अभी भी लड़ाई जारी है, दोनों देशों में लगातार बमबारी हो रही है, इजरायली सेना ने लड़ाकू विमान से हमास के ठिकानों पर बमबारी की तो वहीं हमास की ओर से भी ताबड़तोड़ रॉकेटों की बरसात हुई. हालांकि, इजरायल के आयरन डोम ने कई रॉकेटों को आसमान में ही तबाह कर दिया। यह आग, धमाके ना जाने अब तक कितनी इमारतों को तबाह कर चुके है।
इजरायल को युद्धपोत देगा अमेरिका
हमास के खिलाफ इजरायल को मजबूती देने के लिए अमेरिका द्वारा युद्धपोत देगा। इस पर हमास ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिकी युद्धपोत से हम नहीं डरते तो इजरायल बोला कि ऐसी कार्रवाई होगी कि आने वाले 50 वर्ष तक हमास याद रखेगा।
इजरायल हमास युद्ध में 1150 लोगों की मौत
इजरायल हमास के बीच 50 घंटे से जंग जारी है, रात्रि भर दोनों ओर से रॉकेटों की बरसात होती रही। अब तक कुल 1150 व्यक्तियों की मौत हुई है। वॉर जोन में फंसे लोगों और घायलों को सुरक्षित निकालने का कार्य भी जारी है।
कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक आज
कांग्रेस की सोमवार को अहम बैठक होगी, 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा होगी. मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सीडब्ल्यूसी नेताओं की मुलाकात होगी।
जातिगत जनगणना पर अखिलेश का बयान
इसी बीच जातिगत जनगणना को लेकर राजनीति नहीं थम रही है, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बोले कि बिहार में जो सर्वे हुआ उससे एक नई क्रांति जगी, तेजस्वी ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती थी कि डेटा जारी हो।