सिरसा कांग्रेस जिलाध्यक्ष व गांव दड़बा कलां की सरपंच के पति पर एफआईआर, गोली चलाने का आरोप 

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के सिरसा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष बैनीवाल के पति नंदलाल उर्फ कालू बैनीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। मामला नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने दर्ज किया है। शिकायत में शराब के ठेके ना मिलने पर फायरिंग करने के आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता भी कांग्रेस नेत्री के परिवार से है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता आकाश बैनीवाल ने बताया कि इसकी उसने चौपटा पुलिस थाना में शिकायत दी थी, इसके संबंध में पुलिस जांच के लिए आई थी। सीसीटीवी की पैन ड्राइव ले ली थी। पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। जिस पर हाईकोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा था। इसी के चलते पुलिस ने अब नंदलाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ये था मामला 
पुलिस को दी शिकायत में गांव दड़बां कलां निवासी आकाश बैनीवाल ने बताया कि उसके पिता उमेद सिंह ने चौपटा सर्कल एरिया में शराब के ठेके लिए हुए हैं और उसके पिता ने सभी राजकीय सरकार के तहत नियमों की पालना की है। इस वर्ष पहले उक्त क्षेत्र में शराब ठेके नंद लाल बैनीवाल उर्फ कालू बैनीवाल लिया करता था। शराब का ठेका उसके पिता उमेद सिंह बैनीवाल द्वारा लिए जाने के कारण नंद लाल उससे व उसके परिवार से रंजिश रखने लगा।

यह भी आरोप लगाया कि नंदलाल अवैध शराब बेचने का कार्य करता है। इस बारे में उसने थाने में शिकायत दी थी, जिस पर अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। इसी रंजिश के चलते 22 अगस्त को 2 बजे उसके घर के सामने प्लॉट में लगे सीसीटीवी कैमरे पर नंदलाल ने तीन से चार फायर किए जिससे सीसीटीवी कैमरा नीचे गिरा दिया।

शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी ने चेतावनी दी कि, आज तो सीसीटीवी कैमरा गिराया है, अगली बार तेरे बेटे की गर्दन गिराएंगे। उसकी राजनीतिक पहुंच है। जिसके चलते आरोपी उसे व उसके परिवार को हानि पहुंचा सकता है।

शिकायत में नंदलाल पर आरोप : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि शिकायतकर्ता आकाश बैनीवाल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें नंदलाल पर आरोप लगाए गये है। इसकी जांच करवा रहे हैं।