पहले आओ पहले पाओ, Solar Pump के नए फार्म भरने हुए शुरू, आवेदन के लिए ये कागजात जरूरी 

 

Solar Pump Farm 2024: पीएम कुसुम योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों को सिंचाई के लिए खेत में सोलर पंप लगवाने पर अनुदान देती है। जिससे किसानोंं को फायदा मिल सके। इसके लिए इच्छुक किसान जो भी इस योजना का तहत लाभ प्राप्त करना चाहता है।

वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत 40 फीसद से लेकर 75 फीसद तक अनुदान दिया जाता है। 

आपको हम इस पोस्ट में सोलर पंप सब्सिडी योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे। पूरी जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े। जिससे आपको इस योजना का फायदा उठाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो सके। 

आपको बता दें कि सोलर पंप के लिए पोर्टल आज से यानि 11 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा है और केवल 17000 सोलर पंप के लिए. जो पहले पैसे जाम करा देगा उसी को सोलर पंप मिलेगा अन्यथा फिर जनवरी 2025 में पोर्टल खुलेगा यदि सेंटर की और राज्य की सरकार एक जैसी रही तो अन्यथा आप सोलर सब्सिडी का फायदा नई ले पायेंगे। 
पहले आओ और पहले पाओ.

11 जुलाई से सोलर  ट्यूबवेल के  फार्म ओपन हो रहे है जिसको भी भरवाने है वो पहले ही अपने डॉक्यूमेंट जमा करवा दे 
         1- फैमिली आईडी 
          2- जमाबंदी फर्द 
          3-  बैंक खाता 
          4- मोबाइल नंबर