मच्छरों से बचाव के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में की गई फॉगिंग

 

Mahendra india news, new delhi
जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए फॉगिंग और सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को डबवाली के सी-ब्लॉक, खारियां, ओढां आदि क्षेत्रों में पंचायत व शहरी क्षेत्र में नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर फॉगिंग की गई। प्रशासन का प्रयास है कि मच्छरों से फैलने वाले रोग जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से आमजन का बचाव हो ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी फैलने की स्थिति न बने।


जिला परिषद सीईओ डा. सुभाष चंद्र ने बताया कि मच्छरांे से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र में फॉगिंग करवाई जा रही है। इस संबंध में ग्राम पंचायत को निर्देशित किया हुआ है। इसके साथ ही नालियों की सफाई, ठहरे हुए पानी की निकासी और कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने बारे निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गांव में फॉगिंग करवाई जा रही है ताकि मच्छरों पर नियंत्रण पाया जा सके।


उन्होंने कहा कि फॉगिंग के साथ-साथ लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, पानी की टंकियों को ढककर रखें तथा पुराने बर्तनों, टायरों, गमलों और अन्य बर्तनों में पानी न जमा होने दें। उन्होंने कहा कि यह सभी प्रयास तभी सफल होंगे जब हर नागरिक अपने घर और आस-पड़ोस की सफाई में सहयोग देगा।
सीईओ ने आमजन से यह भी अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार, सिरदर्द या शरीर में दर्द जैसी समस्या महसूस हो तो वह तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाएं। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।